रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए भाजपा सरकार लाना जरूरी : योगी अदित्यनाथ
1.5 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए कैबिनेट की पहली बैठक में होगा निर्णय
सेक्टर पांच स्थित लाईबरेरी मैदान में योगी ने भाजपा बोकारो प्रत्याशी के लिए मांगा सर्मथन
Bokaro:
जन-जन की सुरक्षा और समृ़िद्ध भाजपा का लक्ष्य है. झारखंड की जनता इस बार डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है. गुरूवार को सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते यूपी के फायर ब्रन्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. योगी बोकारो भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती उसे करके दिखती है. योजनाओं का लाभ जनजातियों को मिलेगा, झारखंड वासियों को मिलेगा, घुसपैठियों को नहीं मिलेगा. भाजपा ने 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि, दस करोड़ गरीबों के घरों मे शौचालय का निमार्ण और उज्जवला योजना का कनेक्शन पहुंचाया है. 4 करोड़ लोगों को फ्री में आवास मिला है. कांगेस पर तंज कसते हुए योगी ने कहा ये काम तो कांग्रेस और आरजेडी भी कर सकती थी, मगर उन्होंने नहीं किया. झारखंड में युपीए सरकार ने कोई लोकहित योजनाओं को लागू नहीं किया. अब योजनाओं को लागू करने की वायदा कर रही है. हेमन्त सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. हेमन्त सरकार कह रही है योजनाओं का लाभ घुसपैठियों को देगी. भाजपा सरकार जनजातियों की हक और अधिकार देगी. घुसपैठियों को नहीं देने देगी. योजनओं का लाभ जनजातियों और यहां की जनता को मिलेगी. झारखंड में सरकार बनते ही 1.5 लाख युवाओं की नौकरी के लिए पहली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. प्रत्येक महिला को 2100 रू हर एक महिला के खाते मे जाएगा. हर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट को प्रत्येक माह 2000 रू बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. साल में दो गैस का सिलंडर फ्री में दिया जाएगा. 500 रू में गैस सिलिंडर दिया जाएगा. कहा कि हेमंत सरकार में शामिल जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने झारखंड को लूटने का काम किया है. झारखण्ड को लव जेहाद का अड्डा बना दिया है. जनजाति बेटीयों को लव जेहाद की जाल में फांस कर उनके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसलिए रोटी बेटी और माटी को बचाने के लिए भाजपा को लाना है.