18 दिसंबर से टू-टैंक गार्डन में BSL के मृत कर्मचारी आश्रित संघ का जलसत्याग्रह

18 दिसंबर से टू-टैंक गार्डन में BSL के मृत कर्मचारी आश्रित संघ का जलसत्याग्रह
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro :

बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने अपने हक़ अधिकार की मांग को लेकर सोमवार को सेक्टर 3 स्थित टू-टैंक गार्डेन में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. संघ अध्यक्ष सनी कुमार ने कहा कि हम लोग विगत कई वर्षों से अपने मृत पिता, जो सेल बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत थे, जिनकी सेवाकाल अवधी रहते ही मृत्यु हो गई थी. इसको लेकर बोकारो इस्पात संयंत के तत्कालिन प्रबंध निदेशक एवं एनजेसीएस यूनियनों के बीच समझौता हुआ था, कि डीए, बेसिक के बदले उनके परिवार के एक सदस्य को प्रशिक्षण देकर बिना उम्र सीमा के प्रशिक्षित किया जाएगा. ट्रेड अपरेटिस प्रशिक्षण आश्रितों को आवास आवंटन करने तथा पूरे परिवार के लिए बीजीएच में मेडिकल लाभ की सुविधा उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी. इसके साथ ही सारे आश्रितों को नियोजित करने की भी बात हुई थी. परन्तु बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने बनाए हुए नियम को तोड़ते हुए प्रशिक्षित आश्रितों को लंबे समय तक रोक कर रखा. बाद में उम्र सीमा 28 वर्ष कर दी गई, जिस कारण कुछ आश्रितों की उम्र पार हो चुकी है. कहा कि सेल प्रबंधन आश्रित के परिवारों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है. अपने मृत कर्मचारियों के आश्रितों के साथ धोखाधड़ी करते हुए, उनको हक अधिकार देने से बच रही है. सभी आश्रितों पर जुल्म ढहाते हुए सेल इस्पात संयंत्र के नगर प्रशासन द्वारा अपने मृत कर्मचारी के आश्रितों के आवास की बिजली काटने का काम किया जाता है. हम आश्रितों को गैर-कानूनी करार देकर अन्याय किया जा रहा है, जिससे हम आश्रित परिवार में सेल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. साथ ही अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है.

कहा कि हम आश्रितों ने निर्णय लिया है कि 18 दिसंबर बुधवार को सुबह 10:30 बजे टू-टैंक गार्डन के तालाब में जल सत्याग्रह करेंगे. हम आश्रितों को न्याय मिलने तक हम सभी आश्रित परिवारों के साथ तालाब में ही रहेंगे. इस दौरान किसी तरह अप्रिय घटना होती है, तो सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन बोकारो की होगी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *