झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने बोकारो में श्वेता और चंदनकियारी में उमाकांत को दिया समर्थन
Bokaro:
बहादुरपुर स्थित कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को जिलाध्यक्ष राजदेव माहथा की अध्यक्षता में झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में सभी आंदोलनकारिओं ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. कहा कि झारखण्ड की प्रथम सरकार से लेकर वर्तमान सरकार तक अलग राज्य के निर्माता झारखण्ड आंदोलनकारिओं की किसी ने सुध नहीं ली. कितने आंदोलनकारी इन चौबीस सालों में मान – सम्मान, पहचान, पेंशन आदि के इंतजार में परलोक सिधार गए. जो बचे है, वो भी परलोक गमन के कगार पर है. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि झारखण्ड के चुनावी मैदान में बहुत सारे प्रत्याशी है, जो हमारे संगठन से मतदान का आस लगाए हुए है, परन्तु हमारे संगठन का एक ही उद्देश्य है कि जो आंदोलनकारिओं के हित में बात करेगा, मोर्चा उसी के पक्ष में मतदान करेगा. मोर्चा ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि झारखण्ड/ वनांचल आंदोलन के अग्रणी नेता स्वर्गीय समरेश सिंह की पुत्रवधू श्वेता सिंह को 36- बोकारो विधानसभा क्षेत्र से एवं 37 – चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से झारखण्ड अलग राज्य आंदोलनकारी उमाकांत रजक का समर्थन करेंगे. आंदोलनकारियों ने उम्मीद जताया कि समय आने पर यही दोनों प्रत्याशी आंदोलनकारिओं के हित में सकारात्मक कार्य करेंगे. बैठक का संचालन संजय लाल महतो एवं गोलबाबू अंसारी ने किया. बैठक में मोर्चा के पूर्व मुखिया परीक्षित महथा, खिरोधर महतो, प्रभारी खगेन्द्र नाथ वर्मा, लाल मोहन शर्मा, कृष्णा तिवारी, लम्बोदर महतो, सुनील महतो, समीर महतो, अरुण बरनदिंहा, अमीर शेख, ज्योति लाल महतो, राजेश राय, राम पद महतो, रमेश महतो, गणेश दत्ता, माधब रजवार, निखिल मल्लिक, शिबू मल्लिक, डॉ चंद्रशेखर सिंह, मंजूर हुसैन, राजकिशोर महतो, नीलकंठ महतो, राजमुकुट महथा सहित अन्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे.