गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र महतो के पिता का निधन
Bokaro/Gomia:
गोमिया से इंडी गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद महतो के पिता विश्वनाथ महतो का निधन बीती रात रांची स्थित मेडिका अस्पताल में हो गया. जानकारी अनुसार योगेन्द्र महतो के पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज रांची के Medica hospital में चल रहा था. इस दौरान उन्होंने बीते देर रात अंतिम सांस ली. इस घटना से दिवंगत का पूरा परिवार शोकाकुल है. पार्थिव शरीर रांची से मुरुबंदा पहुंच चुका है.
दोपहर 12 बजे उनके आवास से दिवंगत की शव यात्रा शुरू होगी. स्थानीय दामोदर नदी घाट पर दिवंगत स्व० विश्वनाथ महतो के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि होगी.