झामुमो जिलाध्यक्ष ने जरीडीह क्षेत्र में गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

झामुमो जिलाध्यक्ष ने जरीडीह क्षेत्र में गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro: 

बढ़ते ठंड को देखते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने निजी फंड से शुक्रवार को जरीडीह थाना स्थित अपने आवासीय कार्यालय में क्षेत्र के गरीब गुरबा लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान टांड़ मोहनपुर, जैना, बांधडीह आदि पंचायत के करीब 200 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता माय-माटी के दर्द और तकलीफ को समझता है. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप अधिक है. कई ऐसे गरीब गुरबा लोग हैं, जिनके पास ठंड से बचने का प्रयाप्त संसाधन नहीं है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है. ताकि इस कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत हो सके. कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. मौके पर उप मुखिया बबिता देवी, सोशल मिडिया प्रभारी दिनु पाण्डेय, पंचायत समिति जयंती देवी, पूर्व वार्ड सदस्य भारती देवी, राजकुमार जायसवाल, सरजू मिश्रा,अशोक गोस्वामी, दिनबाबू अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *