मजदूर की मौत पर मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे परिजनों के समर्थन में झामुमो ने संभाला कमान
Bokaro:
बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस विभाग के शैलजा इंटरप्राइजेज में कार्यरत ठेकाकर्मी बाबू राम सोरेन 27 नवंबर को कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 13 दिसंबर को BGH में इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में दो दिनों से लगातार परिजनों का धरना प्रदर्शन जारी है. लेकिन अब तक न तो प्रबंधन या ठेका कंपनी द्वारा कोई साकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव और जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला. एक स्वर में कहा कि कहा कि BSL प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. झामुमो, मृतक परिजनों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. अगले 24 घंटे के अंदर सकारात्मक पहल नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. कल भी दिनांक 16 दिसंबर को बोकारो जनरल अस्पताल में आंदोलन जारी रहेगा.