डुमरी में कल्पना सोरेन ने बेबी देवी के पक्ष में मतदान की अपील की
Bokaro:
डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के तेतरिया टांड़, बरनी फुटबॉल मैदान में झारखंड के शेरनी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डुमरी विधानसभा सहित पूरे झारखंड के विकास और जनता के अधिकारों के लिए INDIA गठबंधन का समर्थन करने की अपील की. जनता के बीच हेमंत सोरेन के द्वारा जनहित के कार्यों का उल्लेख करते हुए, डुमरी विधानसभा में विकास की गति बनाए रखने के लिए 20 नवंबर को ईवीएम के क्रमांक संख्या एक में पर बटन दबाकर भारी मतों से मंत्री बेबी देवी विजयी बनाने की अपील की.
इस दौरान झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य मंटू यादव ने कहा कि झारखंड में विगत 5 वर्षों में जो विकास और जनहित में काम हुआ है. वो काम पिछले 20 वर्षों में कभी भी नहीं हुआ. कहा कि झामुमो झारखण्ड की आम जनता के लिए काम करती है, न की पूंजीपतियों के लिए. उन्होंने जनता से झामुमो प्रत्याशी को भारी मतों से जीताने की अपील की.