कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन: 19 जनवरी को बोकारो होकर गुजरेगी रांची-टुंडला स्पेशल ट्रेन
19 टाटा से टुंडला के लिए भाया पुरुलिया, भोजुडीह होकर गुजरेगी कुंभ मेला स्पेशल
Bokaro:
आगामी अंग्रेजी नववर्ष के जनवरी माह से कुंभ मेला का आयोजन होने जा रहा है. इस कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को आने-जाने में सहुलियत हो इसको लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन (नंबर 08067) 19 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे रांची से टुंडला जंक्शन के लिए रवाना होगी. जो मुरी होकर दिन के 12:55 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन गोमो (दिन के 2 बजे), गया (शाम 16.10 बजे), सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा होकर 20 जनवरी की सुबह साढ़े 6 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी.
20 जनवरी को शाम करीब सवा 4 बजे टुंडला जंक्शन से रांची के लिए होगी रवाना :
ट्रेन संख्या 08068 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी की शाम करीब सवा 4 बजे टुंडला से रांची के लिए रवाना होगी. जो 21 जनवरी की अहले सुबह 5:20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय, करीब 7 बजे सासाराम, 8:40 बजे गया, 11:25 बजे गोमो, 12:45 बजे बोकारो से मुरी होकर करीब शाम 4 बजे रांची पहुंचेगी.
19 जनवरी की देर रात पुरुलिया, भोजुडीह होकर गुजरेगी टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल:
रेलवे द्वारा टाटानगर से 19 की रात 20:55 बजे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला जंक्शन के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन रात 21:53 बजे चांडिल, 22:40 बजे पुरुलिया, 23:48 बजे भोजुडीह, रात 1 बजे गोमो, 3:55 बजे गया, सासाराम रेलवे मार्ग होकर 20 जनवरी की शाम 19:20 बजे टुंडला जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 जनवरी की सुबह 3 बजे टुंडला से टाटा के लिए प्रस्थान करेगी. जो शाम 16:40 बजे गया, 19:10 बजे गोमो, 20:18 बजे भोजुडीह, 21:15 बजे पुरुलिया, 22:18 बजे चांडिल होकर देर रात 11:55 बजे टाटा पहुंचेगी.