दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ झारखण्ड में बनेगी NDA सरकार: लाल सिंह आर्य 

दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ झारखण्ड में बनेगी NDA सरकार: लाल सिंह आर्य 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro:
झारखंड में 23 नवंबर को दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी, एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. लूट खसोट और महा ठग बंधन वाली सरकार यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने चंदनकियारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार न सिर्फ युवा विरोधी है बल्कि दलितों और आदिवासियों के साथ भी इस सरकार ने छल काम किया है. एक तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों के प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, वहीं दलितों को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र से वंचित किया जा रहा है. इस सरकार में हजारों दलितों के साथ अन्याय हुआ है, उनकी जमीन लूट ली गई. उनके बच्चों की हत्या कर दी गई. उन्हें घर से बेघर कर दिया गया. लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही.
 उन्होंने कहा जब प्रदेश में भाजपा सरकार थी, उस वक्त दलितों के उत्थान के लिए राज्य में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया था. लेकिन जैसे ही हेमंत सोरेन की सरकार आई, इस आयोग को निष्क्रिय करने का काम सरकार ने किया. उन्होंने जनता से बहुत ही सोच समझकर राज्य में सरकार का चयन की अपील की. उन्होंने झारखंड के अस्तित्व को बचाना का आग्रह किया. कहा कि यहां के बहू बेटियों के इज्जत को बचाना है. बच्चों को रोजगार से जोड़ना है. यहां की माता बहनों को सम्मान के साथ जीना है.  उन्होंने भाजपा के चुनाव चिह्न पर मतदान कर सुरक्षित और खुशहाल झारखंड को बनाने की अपील की.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने कहा कि इस सरकार ने चुनाव के अंतिम समय में मईंया योजना लाकर, घरों में फूट डालने का काम किया है. एक तरफ सरकार मईंया योजना के माध्यम से महिलाओं को हर माह  ₹1000 दे रही है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन के पैसे को रोक दिया गया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यदि मईंया योजना की शुरुआत 2019 से कर दी जाती, तो अभी तक महिलाओं के खाते में ₹60000 आए होते. लेकिन हेमंत सरकार जनता को योजना से नहीं बल्कि प्रलोभन देकर अपने पक्ष में मतदान करने का काम कर रही है. इसलिए राज्य की जनता अपने हक और अधिकार का उपयोग सोच समझकर करें.
नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी विधानसभा के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार की शुरुआत में ही एक दलित की मौत भूख के कारण हो गई. 3 महीने के अंदर फिर से उनके बेटे और बेटी की भी मौत भूख से हो गई. उनके पांच वर्षों के कार्यकाल में कई दलितों पर अत्याचार हुए, उन्हें घर से बेघर किया गया. उनकी जमीनी लूट ली गई. जिंदा जला दिया गया. जेल में हत्या कर दी गई. लेकिन यह सरकार दलितों के पक्ष में एक बार भी खड़ी नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में घुसपैठिए हमारी परंपरा संस्कृति को रोकने का काम कर रहे हैं. लेकिन इस सरकार के तरफ से कोई भी ठोस पहल नहीं की जा रही है. हर दिन राज्य में पांच बलात्कार और पांच हत्याएं हो रही है. लेकिन सरकार अपनी तिजोरी भरने में ही व्यस्त है. इसलिए इस बार हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाना है और रिकार्ड मतों से भाजपा को जिताना है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *