दपू रेलवे मेंस यूनियन के नेता व सदस्यों ने रेलवे कर्मियों से अपने पक्ष में मतदान के लिए की अपील 

दपू रेलवे मेंस यूनियन के नेता व सदस्यों ने रेलवे कर्मियों से अपने पक्ष में मतदान के लिए की अपील 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
South eastern railway में वन ट्रेड वन यूनियन इलेक्शन होने वाला है. इसको लेकर 4, 5 एवं 6 दिसंबर मतदान होना है. चुनाव में रेलवे कर्मचारियों के वोट को अपने पक्ष में कराने को लेकर मंगलवार को ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष कॉमरेड गौतम मुखर्जी का बोकारो आगमन हुआ. श्री मुखर्जी के नेतृत्व में बोकारो SERMU सदस्यों ने Rly Colony सहित विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के साथ मुलाकात की. कर्मचारियों को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के द्वारा किए गए योगदान से अवगत कराया. उनके समस्याओं को सुना तथा जल्द समाधान का आश्वासन दिया. वहीं, अपने यूनियन के चुनाव चिन्ह गुलाब फूल पर वोट देने की अपील की. इस दौरान रेलवे मेंस यूनियन के सेंट्रल ऑफिस बीअरर् / सचिव कॉमरेड गौतम मुखर्जी के साथ बोकारो ब्रांच अध्यक्ष कॉमरेड सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष कॉमरेड अजय शर्मा, कॉमरेड एन बाबू राव, डी पी यादव, मनोज कुमार, रजनी कांत, अखिलेश कुमार सिंह, डोमन मंडल, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, सुमित कुमार, लखेश्वर, के ए राजू, नवीन कुमार, बी पी पाठक, डी मित्रो, डी आर के राव, सोनू कुमार, संतोष कुमार,कमल किशोर, शंकर अहीर, संदीप कुमार, सरोज विश्वकर्मा, गौरव कुमार, प्रकाश द्विवेदी, अजय कुमार, शत्रुघन, अजीत सहित अन्य मौजूद थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *