जागरण में छठी मईया के गीतों पर झूमे श्रोता, कहीं लिट्टी चोखा के साथ बीती रात
छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को किए अर्घ्य अर्पित, शांतिपूर्ण माहौल में छठ महापर्व संपन्न
Bokaro:
बोकारो में छठ महापर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. शहर के विभिन्न जलाशयों के साथ गरगा नदी, गरगा डैम, तेनु-बोकारो नहर सहित गांव-ग्रामों में शुक्रवार अल सुबह धूमधाम से उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया. जगह-जगह लगे स्टॉल से श्रद्धालुओं के बीच दूध, चाय, पानी आदि का वितरण होता रहा. भीड़ की सुविधा के लिए एक संस्थान के कार्यकर्ताओं नै योगदान दिया. पुलिस बल के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी गई. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया. गरगा डैम में लगे कई स्टॉल पर ठहरे लोगों ने गुरुवार पूरी रात भक्ति गीतों पर झूमते हुए, लिट्टी चोखा का आनंद लिया.
नदी, नहर व जलाशयों में उमड़े श्रद्धालु –
बोकारो, चास, जरीडीह, कसमार सहित प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर व्रति व श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास का वातावरण रहा. पर्व को लेकर जैना स्थित खांजो नदी, तुपकाडीह स्थित तेनु-बोकारो नहर, दामोदर नदी, टांड़ मोहनपुर, बहादुरपुर, गांगजोरी के जलाशयों में बनाएं गए छठ घाट की भव्यता देखते ही बन रही थी. खाजों नदी में युवा विकास मंच, तुपकाडीह तेनु बोकारो नहर में श्रीं श्रीं सार्वजनिक छठ पूजा समिति व अन्य जगहों पर छठ घाटों को रंग बिरंगी बल्बों की रोशनी, टेंट के साथ व्रतियों के लिए अन्य व्यवस्थाएं थी. ऊबड़-खाबड़ रास्तों को समतल किया गया था. रास्ते में गुजरने पर जगह-जगह बज रहे छठ के गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. पर्व को लेकर छठ घाटों पर व्रतियों के लिए किए गए व्यवस्था पर बीडीओ सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज, थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सराहना की.
जागरण में छठी मईया के गीतों पर झूमे श्रोता –
श्रीश्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति द्वारा गुरुवार रात को तेनु-बोकारो नहर छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए माता जागरण का आयोजन किया गया था. रात भर जागरण में छठी मईया के गीतों से भक्तिमय माहौल बना रहा. कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुति कर सबों को साथ गुनगुनाने व झूमने को विवश कर दिया. जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में छठ पूजा समिति अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव प्रभाकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर महतो, शशि कुमार,संजय महली, मून्ना महतो, विरेंद्र महतो सुभाष ठाकुर आदि युवाओं की भूमिका सराहनीय रहा.