संथाली लिपि ओलचिकी से लोअर, हायर, मैट्रिक व इंटर परीक्षा फॉर्म फिल अप शुरू, अंतिम तिथि 10 दिसंबर
Bokaro:
आसेका, झारखंड (आदिवासी सोसिओ-एजुक्शनल कल्चरल एसोसिएशन) द्वारा आयोजित संथाली लिपि “ओलचिकी” से लोअर, हायर, मैट्रिक व इंटर का ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आसेका बोकारो ज़िला सचिव सुमीत मूर्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. समर सेशन जो जून व विंटर सेशन जो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होता है. अभी विंटर सेशन का वार्षिक परीक्षा का फॉर्म 10 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक भरा जाएगा. परीक्षा 27, 28 व 29 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आसेका द्वारा संचालित ऑलइतुन आसड़ा(विद्यालय) के प्राध्यापक (माचेद-माचेदिया) से फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है.