Railway Colony में कमजोर मोबाइल नेटवर्क की समस्या से मेंस कांग्रेस ने नये ASTE को कराया अवगत
Bokaro:
बोकारो रेलवे Signal and Telecom (संकेत एवं दूरसंचार) के नये सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता रघुनाथ शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस बोकारो शाखा सचिव राजन उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नये एएसटीई को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. परिचयात्मक बैठक में राजन उपाध्याय ने कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. समस्या निवारण को लेकर पहल करने की मांग की. सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता रघुनाथ शर्मा ने कर्मचारियों की समस्या समाधान को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. परिचयात्मक बैठक में, रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार भौमिक, रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव आशित बनर्जी, सुजस भट्टाचार्य, सरोज कुमार, बंटी सिंह, विजय कुमार सिंह, चंचल कुमार, सी पी पांडेय, तेजू मांझी सहित अन्य मौजूद थे.
रेलवे कालोनी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या, समाधान का आश्वासन :-
बोकारो रेलवे कर्मी कॉलोनी क्षेत्र में सीयूजी नंबर पर नेटवर्क की समस्या से जूझ रहें है. अधिकांश रेलकर्मियों के सीयूजी नंबर एअरटेल या जियो के हैं. लेकिन रेलवे क्वार्टरों के अंदर दोनों ही कंपनियों का कमजोर नेटवर्क कर्मियों के लिए परेशानी खड़ी कर देता है. सही नेटवर्क नहीं मिल पाने सीयूजी नंबर से बात नहीं हो पाती है. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता. मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने रेलकर्मियों की इस समस्या से संकेत एवं दूरसंचार के ASTE (Assistant Signal and Telecom Engineer) को अवगत कराया. इस पर सहायक अभियंता ने जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया.