मनोज कुमार सिंह बने IRTS के ईस्टर्न जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर 

मनोज कुमार सिंह बने IRTS के ईस्टर्न जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) के पूर्वी जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर मनोज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पहले श्री सिंह दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम, FM & कैटरिंग) के पद पर कार्यरत थे.  ईस्टर्न जोन के जीजीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद उम्मीद है कि इस क्षेत्र पर्यटन व ट्रेनों में मिलने वाले खान-पान की व्यवस्था और बेहतर होगी.

2003-04 में बोकारो एआरएम के पद पर दे चुके है योगदान-
मनोज कुमार सिंह 1998 बेच के है. आद्रा रेल मंडल अंतर्गत बोकारो रेलवे में श्री सिंह 2003-04 में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यरत थे. 2004-05 में पदोन्नति के साथ उनका स्थानांतरण हुआ था. श्री सिंह जमशेदपुर के निवासी हैं. अपने कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *