बियाडा क्षेत्र में मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र से बियाडा के मजदूरों व गरीबों को मिली राहत : मंटू यादव

Bokaro :
बियाडा क्षेत्र में पहली बार मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत केंद्र की शुरुआत हुई है. इससे इस क्षेत्र में रहने वाले सैंकड़ों गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन मिल सकेगा. बियाडा की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों व इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब गुरबा लोगों के लिए यह राहत की बात होगी. करीब एक सप्ताह से इस केंद्र का संचालन पं रघुनाथ मुर्मू सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है. केंद्र संचालिका सोना मुनी मुर्मू ने बताया कि फिलहाल एक-डेढ़ सौ लोग हर दिन केंद्र में पहुंच रहे है. अभी बहुत से लोगों को केंद्र की जानकारी नहीं है, जैसे-जैसे लोगों को जानकारी हो रही है, लोग पहुंच रहे हैं.
झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बियाडा क्षेत्र में मजदूरों व गरीब गुरबा लोगों की भरमार है. ऐसे में इस केंद्र की शुरुआत उन सभी के लिए वरदान साबित हो रहा है. कहा कि हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जगह-जगह हर जरुरतमंद लोगों के लिए केंद्र के माध्यम से 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यह एक सराहनीय कार्य है. इससे गरीबों व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है. कहा कि फिलहाल इस केंद्र में एक समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि स्टेशन के समीप स्थित मुख्यालय दाल-भात केंद्र में दो टाइम का भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है.