रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर चुनावी की तैयारी में जुटा मेंस कांग्रेस
Bokaro/Chandankiyari:
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजुडीह में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, शाखा कार्यालय में शनिवार को आद्रा मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सभी शाखा सचिव, अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के साथ जोनल अध्यक्ष पी के सिन्हा, केन्द्रीय पदाधिकारी आर एन चटर्जी और अमर सिंह की उपस्थित थे. इस दौरान रेलवे द्वारा यूनियन को मान्यता देने के लिए होने वाले आगामी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, रेलवे कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बीते दो माह पूर्व रेलवे अर्बन बैंक डेलिगेट चुनाव में भोजुडीह शाखा द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस को इस चुनाव में भी दोहराने का संकल्प लिया गया. शाखा सचिव अमित सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया की इस चुनाव में भी मेंस कांग्रेस भोजुडीह द्वारा आद्रा मंडल क्षेत्र में सबसे बेहतर परफॉर्म करेगी. बैठक में उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारियों ने चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए, शाखा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इससे पूर्व जोनल अध्यक्ष पी के सिन्हा को भोजुडीह शाखा की ओर से पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.