मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकालना/आयोजित करना रहेगा प्रतिबंधित

Bokaro Steel City:
अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने आदेश जारी कर रामनवमी पर्व के अवसर पर मोटरसाईकिल जुलूस/रैली निकालना/आयोजित करना प्रतिबंधित किया है। जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि,ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के कुछ स्थानों पर मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकाल दिया जाता है, जिससे अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है। रामनवमी पर्व, 2025 में झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
ऐसे में यदि मोटर साईकिल जुलूस/रैली निकाली जाती है तो दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसमें मोटर साईकिल सवार सहित आमजन को चोट पहुँच सकती है।
अतः सम्यक विचारोपरांत आदेश दिया जाता है कि रामनवमी पर्व, 2025 के अवसर पर बोकारो जिले के किसी भी स्थान पर मोटरसाईकिल जुलूस/रैली निकालना /आयोजित करना प्रतिबंधित रहेगा।
✷ जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112