Canara Bank की ओर से एमएसएमई क्लस्टर मीट का आयोजन

Canara Bank की ओर से एमएसएमई क्लस्टर मीट का आयोजन
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

केनरा बैंक की ओर से शनिवार को बालीडीह में MSME क्लस्टर मीट का आयोजन किया गया. बैठक में बैंक अधिकारियों ने केनरा बैंक के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की सफलता के लिए केनरा बैंक प्रतिबद्ध है. केनरा बैंक के एजीएम अंतिम जैन तूफान ने बताया कि अधिक से अधिक उद्यमी हमारे बैंक से जुड़ सकें, हमारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उद्यम लगाने या लोन में किस तरह की परेशानी आ रही है, उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई. उद्यमियों ने बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में केनरा बैंक की शाखा खोलने की मांग की. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात कर यहां एक शाखा खोलने का आश्वासन दिया.


डिविजनल मैनेजर अनुराग अम्बष्ठा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. उद्यमियों ने कई सुझाव दिए हैं. लोन लेने के लिए उद्योगों को पहले किस-किस प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है, इस संबंध में भी उद्यमियों ने चर्चा की. सभी उद्योगों की बातों को बिंदुवार नोट किया गया है. कहा कि हमारा बैंक उद्यमियों की सेवा के लिए तत्पर है. हम हर संभव उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे. इन्होंने बताया कि हमारे बैंक में एमएसएमई के लिए अलग से विभाग की व्यवस्था है. मुख्य प्रबंधक गुंजन बागवे ने बालीडीह के उद्यमियों को सरकार की प्रायोजित योजनाएं, जिसमें पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम मुद्रा योजना व पीएमईजीपी के बारे में बताया. वहीं, केनरा जीएसटी स्कीम के तहत जीएसटी पंजीकृत उधारकर्ताओं को लोन मुहैया कराने की जानकारी दी. इधर केनरा एमएसएमई स्टार स्कीम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को वित्तपोषित करने के विषय में जानकारी दी.

केनरा एमएसएमई टेक्सटाइल स्कीम पर चर्चा करते हुए उन्होंने टेक्सटाइल क्षेत्र की ऋण आवश्यकताओं के विषय में विशेष जानकारी दी. केनरा एमएसएमई इन स्कीम पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत होटल उद्योग से जुड़े एमएसएमई को वित्तपोषित करने के लिए लोन दिया जाता है. मौके पर नया मोड़ ब्रांच के मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार, होली क्रॉस ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार, सेक्टर 4 ब्रांच मैनेजर वरुण चंद्र तिवारी, राधा नगर शाखा प्रबंधक विवेक कुमार शर्मा, सिवनडीह ब्रांच मैनेजर विजेता शर्मा, पेन्टाकोस्टल शाखा प्रबंधक राजीव रतन सिंह, चास ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार सिंह, उद्यमियों में उद्यम संकल्प संस्था के राजेश प्रसाद, शाहिद साईं करो उद्यमी मौजूद रहे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *