धान अधिप्राप्ति 15 दिसंबर से शुरू, तैयारी पूरी : DSO
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल
Bokaro :
बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको ने शुक्रवार को चास प्रखंड स्थित राधानगर पंचायत एवं पिंड्राजोरा में धान अधिप्राप्ति के संबंध में किसानों से बातचीत की. किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही बेचने को लेकर जागरूक किया. साथ ही बिचौलियों के माध्यम से दूसरे राज्यों में धान नहीं बेचने की बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल ( समर्थन मूल्य 2300 व बोनस 100 रुपये) निर्धारित किया है.
धान अधिप्राप्ति के लिए सभी तैयारी पूरी :-
डीएसओ ने बताया कि जिला प्रशासन ने धान अधिप्राप्ति के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. किसान धान को 15 दिसंबर, 2024 से नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र व लैंपस में बेच सकते है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह कम मूल्य पर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों को धान नहीं बेचें. अगर किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो इसका निराकरण जिला प्रशासन या अंचल कार्यालय में करायें. इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
धान अधिप्राप्ति से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :-
इस साल धान की खरीद 2,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. धान बेचने के लिए, किसानों को अपना निबंधन कराना होगा. इसके लिए, आधार कार्ड, जमीन का रसीद और बैंक पासबुक जैसी ज़रूरी जानकारी देकर अंचल कार्यालय में निबंधन फ़ॉर्म जमा करना होगा. रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल और गैर-रैयत किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान बेच सकते है. धान बेचने के लिए, किसान अपने पसंद के किसी भी अधिप्राप्ति केंद्र पर जा सकते है. धान की राशि का भुगतान किसानों के बैंक खाते में सीधे किया जाएगा.