झारखण्ड की इस सरकार को उखाड़ फेंकने तथा भाजपा सरकार बनाने को तैयार हैं जनता: अमर बाउरी
Bokaro:
चंदनकियारी के NDA प्रत्याशी अमर बाउरी क्षेत्र की जनता से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है. क्षेत्र की जनता की माने तो अमर बाउरी का टक्कर इंडी गठबंधन से होने की बात कही जा रही है. वहीं, झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को भी एक हेल्दी प्रतिद्वंदी के रूप में उभरते हुए देखा जा रहा है. बता दें कि चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण बहुल है. अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री बाउरी ने कहा कि युवाओं सहित झारखण्ड का भविष्य बर्बाद करने वाली सरकार का जाना तय है. जिस सरकार के रहते घुसपैठियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जिस सरकार में बेटी-रोटी सुरक्षित नहीं है, उस सरकार की विदाई जनता ने 23 नवंबर को सुनिश्चित कर दिया है.
बता दें कि दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में आगमन हुआ था. इसके बाद से भाजपा नेता सहित कार्यकर्ताओं का जोश दुगुना है. भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद क्षेत्र की जनता वर्तमान झारखण्ड सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. जनता इस बार भाजपा को सत्ता सौंपने के लिए तैयार बैठी है. कहा कि चंदनकियारी क्षेत्र में जो विकास कार्य हुआ है, उससे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंदनकियारी की पहचान स्थापित हुई है.