रामनवमी जुलूस में नारी शक्ति की तलवारबाजी देख स्तब्ध रहे लोग

रामनवमी जुलूस में नारी शक्ति की तलवारबाजी देख स्तब्ध रहे लोग
इस खबर को शेयर करें...

छऊ नृत्य रहा जुलूस में आकर्षक का केंद्र, गगनभेदी जयकारे की गर्जन से गूंज उठा क्षेत्र 

 

Bokaro Steel City:

बालीडीह क्षेत्र में श्रीराम नवमी में कई अखाड़ों द्वारा भव्य जुलूस निकाला। राम, लखन, जानकी जय बोलो हनुमान की, जय श्रीराम आदि गगनभेदी जयकारे के गर्जन से पूछा क्षेत्र गूंज उठा। खिलाड़ियों ने जब कर लाठी, तलवार आदि से हैरतंगेज खेल दिखाकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। टांड़ बालीडीह चैती दुर्गा मंदिर से अखाड़ा निकलकर बालीडीह गोस्वामी टोला पहुंचा। जहां गोस्वामी टोला अखाड़ा के साथ मिलान हुआ। दोनों जुलूस बालीडीह मोड़ दुर्गा मंदिर पहुंचा। यहां बालीडीह मोड़ हनुमान मंदिर अखाड़ा के साथ मिलकर जबरदस्त लाठी आदि का खेल दिखाया। वहीं, गोस्वामी टोला अखाड़ा समिति के छऊ नृत्य जुलूस का आकर्षण का केंद्र रहा। तीनों जुलूस गोविन्द मार्केट पहुंचा। यहां खिलाड़ियों ने खेल दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे पर विवश कर दिया। गोविन्द मार्केट के पेट्रोल पंप होकर एनएच 23 होकर बालीडीह मोड़ हनुमान मंदिर पहुंचा।

इधर, कुर्मीडीह हनुमानगढ़ी गढ़ी अखाड़ा रेलवे, कॉलोनी होकर बालीडीह मोड़ पहुंचा। जहां सभी अखाड़ों का मिलन हुआ। देर शाम तक खेल के साथ छऊ नृत्य का मनमोहक नजारा व झांकियां लोगों को प्रफुल्लित करती रही।

जब नारी शक्ति ने भांजी लाठियां और तलवार – इस जुलूस में बालीडीह व कुर्मीडीह क्षेत्र की नारी शक्ति जब मैदान में अपना जोहर दिखाने उतरी, उस वक्त जयकारे की गूंज मानव शरीर में तरंगें उत्पन्न करने लगी। नारी शक्ति ने लाठी व तलवार भांज कर बता दिया कि आज भी भारत मे महिलाओं के नाम के साथ देवी क्यों लगता है।

 

शरबत व पेयजल की व्यवस्था – जुलूस में शामिल लोगों के लिए विशुनपुर गढ़, गोस्वामी टोला, बालीडीह दुर्गा मंदिर, बालीडीह मोड़ नाइस कंप्यूटर, बालीडीह मोड़ हनुमान मंदिर, गोविंद मार्केट महतो टोला, कुर्मीडीह, रेलवे कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, बियाडा आदि क्षेत्र में शरबत व पेयजल की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी। जुलूस में भाजपा नेता रोहित लाल सिंह, विस्थापित नेता गुलाब चंद्र, झामुमो नेता मंटू यादव, मुखिया गणेश ठाकुर, आजसू नेता सचिन महतो, भाजपा सह टाइगर फोर्स नेता अविनाश सिंह, कांग्रेस नेता बैजनाथ जयसवाल, मिक्की पांडेय,  समाजसेवा भोला पांडेय, हरीश चंद्र महतो, हरिचरण गोस्वामी, तपन सिंह, बसंत सिंह, ठाकुर प्रवीण सिंह, विस्थापित नेता फूलचंद महतो, भागीरथ दिगार, शिबू सिंह, श्याम लोचन सिंह, रेलवे यूनियन लीडर राजन उपाध्याय, मुखिया सह कांग्रेस नेता बालेश्वर सिंह, नीरज साह, भाजपा नेता सन्नी आनंद, कुर्मीडीह व्यवसायिक समिति अध्यक्ष मिथलेश सिंह, शशि सिंह, सुदामा चौधरी, वीरेंद्र साह, मुकेश कुमार, अमन कुमार, अमित गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *