4,5 तथा 9, 10 को मतदानकर्मियों को मिलेगा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
गिरिडीह:
झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 हेतु प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-01, मतदान पदाधिकारी-02, मतदान पदाधिकारी-03, महिला मतदानकर्मियो एवं अन्य प्रतिनियोजित कर्मियों हेतु द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जिला के एक मात्र प्रशिक्षण केन्द्र होली क्रॉस पब्लिक स्कूल (पचम्बा), गिरिडीह में होगा. यह प्रशिक्षण 4 तथा 5 नवंबर, 9 एवं 10 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 12.30 एवं अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 5.30 बजे तक दो पालियों में दिया जायेगा. इसके तहत सभी कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
सभी पीठासीन पदाधिकारी डमी प्रपत्रों पर नियमानुसार अभ्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिनियोजित मतदान पदाधिकारी गण EVM-VVPAT मशीन को स्वयं से जोड़ना एवं संचालित करने का अपने हाथो से (HANDS-ON) अभ्यास कर लेंगे. आपके द्वारा भलीभांति पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ग्रहण नहीं करने तथा HANDS-ON का अभ्यास नहीं करने के कारण यदि वास्तविक मतदान के दिन कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं माने जायेंगे. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओ के तहत आप पर कारवाई की जायेगी. सभी कर्मियों को निदेश दिया जाता है कि प्रशिक्षण केन्द्र / कक्ष में मोबाइल फोन लेकर नही आयेंगे. प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में किसी भी तरह के मादक पदार्थ (यथा पान, गुटखा, खैनी, बीडी, सिगरेट इत्यादि) का सेवन नहीं करेंगे.
लोकतंत्र की पहचान मतदाता और मतदान-
निर्वाचन विभाग द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में गिरिडीहवासी को अमूल्य योगदान देने की अपील की गई है. मतदाताओं को 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने, अपने सगे संबंधियों को भी प्रेरित करने की भी अपील की जा रही है. ज्ञात हो कि 20 नवंबर के दिन सुबह 7 बजे से 5 तक है, मतदान का समय निर्धारित है.