चास गुरुद्वारा में गुरुनानक जयंती को तैयारी शुरू

चास गुरुद्वारा में गुरुनानक जयंती को तैयारी शुरू
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव महाराज की जयंती को लेकर बोकारो में तैयारियां जोरों पर है. दस दिन पूर्व से चास गुरुद्वारा से सिख समाज पर्व को लेकर प्रभातफेरी निकाले जाने की परम्परा है. इसके तहत प्रतिदिन सुबह 4 बजे के करीब गुरूद्वारा से प्रभात फेरी निकली जा रही है. समाज के लोग श्रद्धा भक्ति के साथ इस प्रभात फेरी में शामिल होते है. मान्यता है कि इसमें शामिल होने से गुरू कृपा की प्राप्ति होती है. इस दौरान पूरा क्षेत्र वाहे गुरू- वाहे गुरू, जो बोल से निहाल आदि जयघोष से गुंजयमान रहता है. चास गुरुद्वारा की साज-सज्जा भव्य तरह से की जा रही है. रात्रि के लिए विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. जिससे गुरुद्वारा और भी अधिक आकर्षण का केंद्र बन गया है. गुरुनानक जयंती को लेकर मुख्य कार्यक्रम में 15 नवंबर को चास गुरूद्वारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना है. हालांकि इस वर्ष जयंती को लेकर गुरूद्वारा से शोभा यात्रा नहीं निकाले की बात कही जा रही है. गुरुनानक देव की जयंती पर गुरुद्वारा परिसर में शब्द पाठ, कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *