चास में विधायक बिरंची नरायण का जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा समर्थन
बोकारो :
बोकारो विधायक सह एनडीए प्रत्याशी बोकारो विधायक बिरची नारायण ने चास नगर निगम के विभिन्न वार्डो मे चेक पोस्ट,मेनरोड,इस्पात कॉलोनी, कुँवर सिंह कॉलोनी में डोर टू डोर संपर्क अभियान कर वार्डवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने ने कहा केंद्र सरकार व पूर्व के भाजपा सरकार के योजना से हर शहर ,गांव टोला लाभाविन्त है। हर घर नल योजना के तहत चास नगर निगम के वासियों को जल उपलब्ध कराया जा रहा। पूर्व के रघुवर दास के सरकार में कई योजनाएं चास नगर निगम को मिली।हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी, झूठे वादे, लुट, भय, अत्याचार से अविश्वास से आम जनता में रोष है। जिस वादे के साथ 2019 में सरकार बनी पांच साल पूरे हो गए मगर कोई भी जनता से किया गया वादा पूरा न कर सके। दिन प्रतिदिन प्रखंड हो या जिला या प्रदेश भ्रष्टाचार चरम सीमा पर। संतरी से मंत्री तक जेल जा चुके हैं। कुछ मंत्री अभी जेल में तो कोई आईएस अधिकारी जेल में। झारखंड की खनिजों की लूट मची जिसमे उनका परिवार के लोग भी शामिल हैं। बोकारो विधानसभा के जनता ने अपना मन बना चुके है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार आए और जनहित कार्यों का काम पुनः शुरू हो ताकि राज्य का सर्वाधिक विकास हो और जरूरत मंदो को उनका हक अधिकार मिल सके। बोकारो भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि में अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आया हूं विगत 10 सालों में जो भी वादा किया उसे पूर्ण करने का कार्य किया और आगे भी करूंगा।
ये रहे उपस्थित :
जिला महामंत्री संजय त्यागी,मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार,निवर्तमान अध्यक्ष पन्नालाल कान्दु,अर्चना सिंह,मनराज सिंह,संतोष बरनवाल, बुद्धेश्वर घोषाल,सुबोध कुमार,विनोद सिंह, लीला देवी,अरविंद राय,राजेश घोषाल, रणजीत बरनवाल,झन्तु दे,हरेकृष्ण, राज सिंह,उदय सिंह,पप्पू चौरसिया,दिलाप पाल,अजित बाउरी, दीपक चन्द्र बाउरी,झन्तु बाउरी,विमल कुमार,दिनेश महतो,राजेश बरनवाल,अर्जुन स्वर्णकार,मिथुन,परमानंद,सदानंद, सेंटी काँदु,संजय बरनवाल आदि मौजूद रहे।