रेलवे कॉलोनी चोरों का आतंक: भय मुक्त वातावरण के लिए मेंस कांग्रेस ने बालीडीह पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की
Bokaro :
बोकारो रेलवे कॉलोनी में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. दिन हो या रात, सुबह हो या शाम चोर चोरी की घटना को बेझिझक अंजाम दे रहा है. इससे रेलवे कॉलोनी वासियों में खौफ का माहौल है. एक घंटा के लिए भी क्वार्टर खाली छोड़ना, चोरों के लिए सोने पे सुहागा साबित हो रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने चिंता जाहिर करते हुए, इन घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बालीडीह थाना इंस्पेक्टर से मुलाकात की. अपनी तथा कॉलोनी वासियों की चिंता से इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को अवगत कराया.
चोरी के लिए रात दिन का मिटा फासला, बस क्वार्टर पर होना चाहिए ताला : राजन उपाध्याय
मेंस कांग्रेस बोकारो सचिव राजन उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना इंस्पेक्टर से रेलवे कॉलोनी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. कॉलोनी में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की. कहा कि दिन ब दिन स्थिति बदतर होती जा रही है. रात, दिन, सुबह तथा शाम से चोरों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. क्वार्टर पर घंटे दो घंटे के लिए ताला लटका दिखना चाहिए. चोरों के लिए इतना काफी है. भले ही ताला एक घंटे के लिए ही लगी हो. इतनी देर में ही घर पर हाथ साफ कर दिया जा रहा है. कहा कि ऐसे माहौल से कॉलोनी को पुलिस प्रशासन की सक्रियता ही मुक्ति दिला सकती है. यहां के निवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ा सकता है.
पेट्रोलिंग बढ़ा कर अपराध और अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा: इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह
थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने प्रतिनिधियों को सुना. फिर कॉलोनी में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया. घटित घटनाओं का उद्भेदन कर,अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, कॉलोनी निवासियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. इस दौरान मुख्य रूप से रेलवे प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से पी के भौमिक, सूजश भट्टाचार्य, संतोष सिंह, सरोज कुमार, चंचल कुमार, विजय कृष्ण, तपन राय, हरि बंदा कुमार सहित शामिल थे.