रेलवे यूनियन चुनाव: बोकारो कर्मियों ने किया बंपर वोटिंग, आज मतदान का अंतिम दिन
Bokaro:
रेलवे में यूनियन का चुनाव को लेकर पिछले दो दिनों से मतदान का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मतदान का अंतिम दिन है. आज होने वाला मतदान में विशेष कर रनिंग कर्मियों के लिए है. इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. दक्षिण पूर्व रेलवे बोकारो सेक्शन के चार मतदान केंद्रों पर करीब 3000 मतदाताओं में से 80 फीसदी रेल कर्मियों ने अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. अभी तक के मतदान प्रक्रिया माहौल शांतिपूर्ण रहा है.
किस मतदान केंद्र में कितनी वोटिंग:-
मतदान केंद्र संख्या 10 में 328 में से 256, केंद्र संख्या 11 में 667 में से 574, केंद्र संख्या 12 में 983 में से 804 तथा मतदान केंद्र संख्या 13 में 1023 में से 807 रेलवे कर्मियों ने मतदान किया. जो कुल मतदान का लगभग 80 फीसदी है.
मेंस कांग्रेस के बोकारो सचिव राजन उपाध्याय ने बताया कि मतदान प्रतिशत बताता है कि बोकारो के रेलवे कर्मी अपने लिए एक यूनियन का चुनाव करने को उत्सुक हैं. होना भी चाहिए क्योंकि यूनियन के माध्यम से उनके मूलभूत असुविधाओं और अधिकार से संबंधित समस्याओं का निदान संभव होगा. 2013 के बाद यह चुनाव हो रहा है. कहा कि इस दौरान मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी और साथी हर सुख-दुख में रेलवे कर्मचारियों के साथ सबलता से खड़े रहें है. चाहे वो सामुहिक समस्या हो या फिर व्यक्तिगत. हमारा प्रयास रहा है रेलवे कर्मियों के हर समस्याओं का समाधान निकाल कर उनके और उनके परिजनों को सरलता प्रदान करना रहा है. अब तक अधिकांश कर्मी अपना मत दान कर चुके हैं. हमने यूनियन के माध्यम से जो काम किया है, उसके लिए कर्मियों से मतदान की अपील की थी. इस दौरान प्रदीप भौमिक, जीतन गोराई, बिनोद कुमार, बंटी सिंह, सुभाष महतो, मनोज कुमार यादव, आर के चौधरी, सरोज कुमार, शहजाद, विजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे.