अर्बन बैंक में हुई गड़बड़ी पर जांचोपरांत दोषियों की खैर नहीं : रवि चटर्जी (SERMC)
Bokaro :
South Eastern Railway में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव संपन्न हो गया. 12 दिसंबर को मतगणना होगी. इस दिन स्पष्ट होगा कि रेलवे कर्मियों ने अपने हितैषी के रूप में किस यूनियन को मान्यता दी है. मेंस कांग्रेस आद्रा मंडल संयोजक रवि चटर्जी ने दक्षिण पूर्व रेलवे का दबदबा कायम रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में हमारे यूनियन द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में जो काम किया गया है, उसके बदले कर्मियों ने खुलकर मतदान किया है. आगे भी कर्मचारियों के हित में यूनियन आवाज उठाती रहेगी.
अर्बन बैंक में हुई कई गड़बड़ियां आ रही है सामने :
रवि चटर्जी ने बीते दिनों हुए अर्बन बैंक चुनाव को लेकर कहा कि हमारे यूनियन ने अन्य संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर 18 में से 16 जोन पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही हमारे प्रतिद्वंद्वी यूनियन के 35 वर्षों के मोनोपली को तोड़ने का काम किया. कहा कि आद्रा खड़गपुर सहित कई स्थानों पर अर्बन बैंक में हुई गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है. इस संबंध में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है. कहा कि आद्रा अर्बन बैंक में कायदा कानून को ताक पर रख कर कई लोगों की बहाली कर दी गई है. जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई भी संभव है.