सड़क दुघर्टना कम करने के लिए फोरलेन पर रिमुवेबल बेरिकेडिंग
Bokaro:
बढ़ते सड़क दुघर्टनाओं को कम करने के उद्देश्य से शनिवार को बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की अगुवाई में बालीडीह मोड़ एनएच 23 पर रिमुवेबल बेरियर लगाया गया. इसके तहत औधोगिक क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहन चालकों को रफ्तार नियंत्रित करने का संदेश देना है. पुलिस को फोरलेन तथा बियाडा क्षेत्र की सड़क के बीच अचानक तेज गति पर इस बेरिकेडिंग से संभावित दुर्घटना कम होने की आश है. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चालक इस व्यवस्था को देखते हुए वाहन की रफ्तार में कमी लाएंगे. यह सतर्कता बरतने के लिए चालकों को सचेत रहने का संदेश की तरह है. बता दें कि बालीडीह मोड़ पर आये दिन घटनाएं होती रहती है. बीत कुछ दिन पूर्व बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी. वहीं, पेट्रोल पंप मोड़ पर एक युवक की मौत हो गई थी. वास्तव में बियाडा तथा एनएच की ओर जाने वाले अधिकांश भारी वाहन इसी मोड़ से गुजरते हैं. इस दौरान बालीडीह थाना के कई पुलिस जवान सहित भाजपा बालीडीह अध्यक्ष अविनाश सिंह, शुभम कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.