रिटायर्ड BSL कर्मी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, जांच में जुटी पुलिस
Bokaro :
बीती रात करीब साढ़े दस बजे बोकारो Sector 12 थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में 65 वर्षीय ललन सिंह नामक व्यक्ति को बाइक सवार 3 अपराधियों ने 3 गोली मारी. गोली ललन सिंह के सीने पर धंसते ही, वो जख्मी होकर गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों अपराधी फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को गंभीर हालत में बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया. सूचना पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित कई थाना के पुलिस दल-बल के साथ बीजीएच पहुंच कर स्थिति हालात का जायजा लिया. घायल ललन सिंह का इलाज सीसीयू में चल रहा है. इस घटना के पीछे पैसे का लेनदेन की बात कही जा रही है.
बताया जाता है कि ललन सिंह बोकारो स्टील (BSL) प्लांट रिटायर्ड कर्मी है. श्री सिंह बीएसएल के अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे. वर्तमान में सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में रहते है. वे अपने आवास सेक्टर 2 से सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 बी स्थित एसबीआई एटीएम के पीछे वाले ब्लॉक में गये थे. जहां पहले से घात लगाए बैठे 3 बाइक सवार अपराधियों ने ललन सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोली दाग दी. जिससे वो बुरी तरह से घायल होकर भागने के क्रम में गिर पड़े. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस पूरे मामले पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.