उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई समीक्षा बैठक
विशेष सामान्य प्रेक्षक एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक ने विधानसभा चुनाव के मतदान पूर्व तैयारियों का लिया जायजा
Hazaribag:
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हजारीबाग में निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी (Retd. IAS) और विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह(Retd IPS) ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में हजारीबाग प्रमंडल के सभी सात जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. निर्वाचन आयोग से नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह सोमवार को हजारीबाग पहुंचे. प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग के जिला समाहरणालय भवन के सभाकक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पक्षपात रहित मतदान कराने की दिशा में कार्य करने को कहा.
दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए परिवहन की सुविधा-
विशेष सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान पूर्व पूरी तैयारी कर लें और कमियों को तत्काल दूर करते हुए अलर्ट मोड में रहें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पक्षपात रहित मतदान आवश्यक है. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते सभी बिंदुओं पर बारीकी से अनुपालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र तक उन्हें लाने के लिए परिवहन सुविधा की पूर्व मैपिंग करने का निदेश दिया. साथ ही मतदान कर्मियों को विभिन्न परिवहन सुविधाओं के साथ-साथ मतदान केंद्र के सभी स्थान एवं निर्धारित समय तक पहुंचाना सुनिश्चित कराने से मतदान प्रतिशत की कमियों को दूर किया जा सकेगा. उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी रखते हुए अफवाहों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था संधारण में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दें.
जिला व राज्य सीमा पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश-
विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान त्योहार का भी माहौल है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखा जाना आवश्यक है. विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने से स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहुलियत होगी. प्रेषकों ने मतदान के समय एवं मतदान केंद्रों के बदलाव को लेकर मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करने का निर्देश दिया. अंतराज्यीय एवं अंतर्जिला चेक पोस्ट की निगरानी बढ़ाते हुए जब्ती संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया पर प्रसारित एवं प्रकाशित हो रहे न्यूज़, आपत्तिजनक खबरें, फेक न्यूज़ पर प्रभावी कार्रवाई करने, व्हाट्सएप ग्रुप की पोस्ट को नियमित निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक या दूसरों को आघात पहुंचाने वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया. साथ उन्होंने बेहतर स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के हर प्रभावी कदम को उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि मतदाता, मतदाता पहचान पत्र के अलावे 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्र या दस्तावेज के माध्यम से भी मतदान कर सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी देने की बात कही. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं (ए.एम.एफ) को सुनिश्चित करने को कहा.
समीक्षा के क्रम में प्रेक्षकों ने हर जिला की संरचना व भौगोलिक स्थित की जानकारी ली. तदोपरांत मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या, 85+ आयुवर्ग, PWD voters, थर्ड जेंडर, अनुसूचित जनजातियों के मतदाताओं की संख्या, यूनिक पोलिंग स्टेशन, ईवीएम एवं वीवीपेट की स्थिति, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलट कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, वाहन कोषांग, व्यय कोषांग, स्वीप कोषांग व वोटर इनफॉर्मर स्लिप के वितरण आदि की जानकारी ली.
बैठक में शामिल विभिन्न जिलों के अधिकारी-
इसके पूर्व जिलावार उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मतदान से पूर्व किए गए तैयारियों का विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार, डीआईजी सुनील भास्कर, डीआईजी बोकारो रेंज, उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय, उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज, उपायुक्त बोकारो विजया जाधव, उपायुक्त चतरा रमेश घोलप, उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा एवं उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा, पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह, एसपी बोकारो मनोज स्वर्गीयरी, एसपी रामगढ़ अजय कुमार, एसपी कोडरमा अनुदीप सिंह, एसपी धनबाद एच.पी.जनार्दनन, एसपी गिरिडीह डॉ विमल कुमार मौजूद थे.