बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर सड़क हादसा, 5 की जान गई
बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर सड़क हादसा: ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूर की गोबर में दबकर मौत, बोलेरो की टक्कर में चार की जान गई
बोकारो : शुक्रवार की शाम बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चटनिया रोड के पास शाम करीब छह बजे हुआ। पहली घटना में हाइवा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूर की गोबर में दबकर मौत हो गई। ट्रैक्टर में गोबर लोड था और हादसे के बाद मजदूर गोबर के ढेर में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर उत्त्रसारा का निवासी था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सड़क जाम के कारण सीमेंट लदा एक ट्रक चटनिया रोड के पास खड़ा हुआ था। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक बोलेरो चालक ने नियंत्रण खोते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी लोग गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के निवासी थे।हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों का इलाज शुरू किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम करने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाया और यातायात को सामान्य किया। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में मृतक का नाम एवं हादसे को लेकर मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।