SAIL : प्रशासन की रोक के बाद बोकारो में नहीं हुई हड़ताल

SAIL : प्रशासन की रोक के बाद  बोकारो में नहीं हुई हड़ताल
इस खबर को शेयर करें...
बोकारो स्टील में काम पर जाते मजदूर ।
  • दुर्गापुर, भिलाई व राउरकेला में मजदूर संगठनों का प्रदर्शन

बोकारो :  बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की प्रस्तावित हड़ताल Bokaro Steel  में नहीं हो सकी। वजह यह रही कि रविवार को चास एसडीएम प्राजंल ढांढा ने चुनाव को देखते हुए हड़ताल करने पर रोक लगा दिया था। जारी आदेश में एसडीएम ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए किसी भी प्रकार की सभा एवं प्रदर्शन पर रोक लगा दिया था। इसके बाद यूनियन के नेताओं की आपात बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को बोकारो को छोड़कर दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला में मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया और प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की।

भिलाई इस्पात संयंत्र में हड़ताल के समर्थन में बैठे कर्मचारी ।
क्या कहते हैं मजदूर नेता
बोकारो स्टील वर्कस यूनियन के वीरेन्द्र नाथ चौबे ने बताया कि बाेनस सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल वापस नहीं लिया गया है। सेल के अन्य संयंत्रों में हड़ताल होगी। झारखंड में चूंकि चुनाव चल रहा है इसलिए प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए यूनियन के प्रतिनिधि धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। शेष हड़ताल का समर्थन करने के लिए मजदूर स्वतंत्र हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बोकारो में अलग से आंदोलन किया जाएगा।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *