श्वेता सिंह चली गांव की ओर, कर रही है वोट की अपील
बोकारो :
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बोकारो विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों का सघन दौरा किया। श्वेता सिंह कामनगोड़ा, डममोहड़,नावाडीह,काशीडीह, फुद्नीडीह,मूर्तिटांड़, गोमदीडीह,परसबेड़ा,निश्चितपुर, चिकिसीया,रजक टोला में जनसंपर्क अभियान चला जिसमें आम जनता का आपार स्नेह प्राप्त हुआ सभी ने परिवार की तरह श्वेता सिंह को आशीर्वाद दिया वही क्षेत्र की महिलाओं ने मईया सम्मान योजना को लेकर बहुत खुशी जाहिर की और गले से लगा कर अभिनंदन किया।श्वेता सिंह ने कहा कि क्षेत्र घूमने के बाद समस्याओं का हाल जानने को मिला भविष्य में इन सभी समस्याओं का निष्पादन करने का कार्य युद्धस्तर पर होगा। क्षेत्र की जनता से मिल रहा आपार स्नेह का आभार व्यक्त करते हुए सभी से वोट देने का आग्रह करती हूं।