जनता से मिल रहा आशीर्वाद और स्नेह: श्वेता सिंह

जनता से मिल रहा आशीर्वाद और स्नेह: श्वेता सिंह
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह सोमवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बोकारो विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों का सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आम जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं, जनवृत-4 में एल आई सी अभिकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. श्रीमती सिंह ने आजाद नगर मोहन टोला स्थित झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक. वहीं, आजाद नगर इस्लामपुर पुल के समक्ष गैस नगर स्थित राज दरबार होटल में क्षेत्र की जनता के साथ बैठक की. जनता की सुनी और अपनी सुनाई. श्रीमती सिंह नै बताया कि आम जनता का आपार स्नेह प्राप्त हुआ. सभी ने परिवार की तरह आशीर्वाद दिया. वहींं, क्षेत्र की महिलाओं ने मईया सम्मान योजना को लेकर खुशी जाहिर की. श्वेता सिंह ने कहा कि क्षेत्र घूमने के बाद समस्याओं का हाल जानने को मिला. भविष्य में इन सभी समस्याओं का निष्पादन करने का कार्य युद्धस्तर पर होगा. क्षेत्र की जनता से मिल रही आपार स्नेह का आभार व्यक्त करते हुए सभी से वोट देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आम जनता ने झारखंड आंदोलनकारी वीर समरेश सिंह ‘दादा’ के योगदान को कभी नहीं भुलाया की बात कही. यह चुनाव बोकारो को विकसित करने की ओर दिशा प्रदान करेगा.

इन क्षेत्रों में चलाया जन संपर्क 

इस दौरान इस्लामडीह, जोलहाडीह, टांड़घर, गोप टोला, चिकागढ़ी, महतो टोला, दास टोला, गोप टोला, कामनागोड़ा, डममोहड़, काल्पतर आदि क्षेत्रों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *