चास के विस्थापित इलाकों में श्वेता ने किया भ्रमण

चास के विस्थापित इलाकों में श्वेता ने किया भ्रमण
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro : महा गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान बोकारो विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया। कांग्रेस प्रत्याशी  संगजोरी,कुलटांड़ पत्थरकट्टा विस्थापित चौक में पदयात्रा कर महिलाओं एवं बुजुर्गों से मिली । सभी ने अबुआ आवास योजना,मईया सम्मान योजना एवं वर्तमान राज्य सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट होने की खुशी जाहिर की। वहीं जनवृत 01 विकास नगर,कार्तिक नगर,आमबेडकर नगर में जनसंपर्क किया गया जहां क्षेत्र की जनता ने पेयजल संबंधित समस्या से अवगत करवाया।श्वेता सिंह ने कहा आम जनता का आपार स्नेह और प्रेम जो मिल रहा है वह अविस्मरणीय है सभी लोग पूर्व से ही हमारे परिवार के सेवा भाव से अवगत है।पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे परिवार ने बोकारो की जनता को अपने परिवार के तौर पर तरजीह दी हैं और बिना किसी भेदभाव के एक लक्ष्य की तरह सेवा करते रहे हैं।आप सभी से आग्रह है कि अपना प्यार हमें वोट के रूप में दिनांक 20 नवंबर को देने का कष्ट करे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *