दक्षिण पूर्व रेलवे माल लदान 2.41 फीसदी और आय में 4.6 फीसदी वृद्धि
Bokaro:
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में 122.14 मिलियन टन माल लदान किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.41% अधिक है. वहीं, अप्रैल-अक्टूबर 2024 के दौरान माल लदान से प्राप्त राजस्व में भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.6% की वृद्धि हुई है. इस अवधि में माल लदान से प्राप्त कुल राजस्व 11,144.72 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 10,656.93 करोड़ रुपये था.
इस वित्तीय वर्ष अप्रैल-अक्टूबर 2024 में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 31.95 मिलियन टन कोयले का लदान किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.87% अधिक है. वहीं, अन्य प्रमुख माल जिनका लदान किया गया, उनमें लौह अयस्क, पिग आयरन और तैयार इस्पात, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक आदि शामिल हैं.