दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संगठन चुनाव: SERMU की शानदार जीत, दूसरे स्थान पर SERMC
Bokaro:
दक्षिण पूर्व रेलवे यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव के बाद गुरुवार 12 दिसंबर को मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. चुनाव का अंतिम आंकड़े जारी कर दिया गया है. इस चुनाव में कुल 76,393 कर्मचारियों में से 57,291 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 56,170 मत वैध पाए गए. परिणाम के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (SERMU) ने 37.511% मत प्राप्त कर पहला स्थान हासिल कर मान्यता प्राप्त संगठन बन गया. इस चुनाव में कुल 57,291 कर्मचारियों ने मतदान किया, जिसमें 1,121 मत अमान्य पाए गए.
आंकड़ानुसार विभिन्न संगठनों के बीच मत विभाजन :-
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (SERMU): 21,070 (37.511%)
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC): 19,045 (33.906%)
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (DPRMS): 9,035 (16.085%)
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर यूनियन (SERMZU): 3,293 (5.863%)
सरबक संगठन (SRBKU): 3,227 (5.745%) तथा
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस को (SERMTMC): 500 (0.890%) मत प्राप्त हुआ.
किस रेल मंडल में किसको कितना मत मिला :-
चुनाव के दौरान विभिन्न मंडलों (ADA, CKP, KGP, KGPWS, RNC, HQ, POSTAL) में हुए मतदान का विवरण इस प्रकार है:
ADA (आद्रा) : SERMU को 4,860 और SERMC को 4,661 वोट मिले।
CKP (चक्रधरपुर) : SERMU ने 6,133 वोट पाकर बढ़त बनाई, जबकि SERMC को 5,310 वोट प्राप्त हुए.
KGP (खड़गपुर) : यहां भी SERMU ने 4,966 मतों से बढ़त बनाई, SERMC को 5,156 वोट मिला.
KGPWS (खड़गपुर वर्कशॉप) : SERMC को 2,004 वोट मिले, जबकि SERMU ने 2,641 वोट प्राप्त किया.
RNC (रांची) : SERMU को 1,437 और SERMC को 837 वोट मिला.
HQ (मुख्यालय) : SERMU को 773 और SERMC को 936 वोट मिला.
डाक मतदान (POSTAL): SERMU ने 260 वोट पाए, जबकि SERMC को 141 वोट मिला.
SERMU की ऐतिहासिक जीत :-
इस चुनाव में SERMU ने 21,070 मतों के साथ 37.511% मत प्राप्त किया, जो कि मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक 35% से अधिक है. इसके साथ ही यह संगठन दक्षिण पूर्व रेलवे में मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन बन गया. SERMC की मजबूत चुनौती दी. जो पिछले चुनाव में मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में कार्यरत थी. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC) ने 19,045 मतों (33.906%) के साथ कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन मान्यता प्राप्त करने में असफल रही.
अन्य संगठनों का प्रदर्शन :-
DPRMS को 16.085% मत मिला, जो तीसरे स्थान पर रहा. SERMZU और SRBKU को क्रमशः 5.863% और 5.745% मत मिला. तृणमूल कांग्रेस समर्थित SERMTMC को केवल 0.890% मत ही मिल सका.