दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने बाइक रैली के माध्यम से किया चुनाव प्रचार 

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने बाइक रैली के माध्यम से किया चुनाव प्रचार 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro/Adra :

आगामी रेलवे यूनियन चुनावों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस (SERMC) ने कर्मियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और अपने संगठन के प्रति समर्थन जुटाने के लिए आद्रा में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस महासचिव एस आर मिश्रा, प्रेसिडेंट पी के सिन्हा, आद्रा डिवीजनल को-ऑर्डिनेटर रवि चटर्जी, सहायक महासचिव अमर सिंह, मेंस कांग्रेस ब्रांच सचिव (एक) आनंदो चौबे, भोजुडीह ब्रांच सेकरेट्री अमित सिंह बाइक रैली में शामिल हुए. रैली में पार्टी का झंडे और बैनर लेकर विभिन्न रेलवे विभागों और रेलवे कॉलोनियों से भ्रमण किया. जगह-जगह रैली का स्वागत हुआ. मेंस कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया गया.

मेंस कांग्रेस यूनियन नेतागण

रैली के दौरान SERMC के वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन चुनाव रेलवे कर्मचारियों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा, आद्रा डिवीज़न में डिवीजन लेवल पर HRA को लेकर बनाये गए विसंगत नियम को खत्म करना, ऑप्स शुरू करवाना, बोनस के सीलिंग में बढ़ोतरी, नाईट अलाउंस में बढ़ोतरी जैसे जरूरी मुद्दे मेंस कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल है. एस आर मिश्रा ने कर्मचारियों से अपील की कि वे मेंस कांग्रेस का समर्थन करें. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सके. रैली में शामिल कर्मचारी जोश और उत्साह से लबरेज थे. रैली के दौरान मेंस कांग्रेस जिंदाबाद और रेलवे कर्मचारियों की एकता जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे. यूनियन नेताओं ने दावा किया कि SERMC को कर्मचारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. चुनावी बाइक रैली में मनोज ठाकुर, राम चक्रवर्ती, संजय सहित बोकारो, महुदा, भागा, बर्नपुर, अनारा के शाखा सचिवों व बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *