दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन को मिलेगी बंपर बढ़त, कर्मचारी हित में हम उठाते रहे है मांग : सुशील कुमार 

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन को मिलेगी बंपर बढ़त, कर्मचारी हित में हम उठाते रहे है मांग : सुशील कुमार 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
दक्षिण पूर्व रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव होना है. अन्य यूनियन की तरह दपू रेलवे मेंस यूनियन (South eastern railway men’s union) इस चुनाव में अपनी बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत हैं. कर्मचारियों को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए माहौल बनाने में जुटा है. बोकारो शाखा अध्यक्ष सुशील कुमार से कहा कि हमारे संगठन द्वारा हमेशा कर्मचारी हित के मुद्दों को उचित प्लेटफार्म पर रख कर, समाधान के लिए पहल किया है.
पिछले चुनाव (2013) की अपेक्षा मेंस यूनियन अधिक मजबूत : 
सुशील कुमार ने कहा कि बोकारो में हमारी यूनियन पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस करेगी. उस वक्त कोर्ट के आदेश पर यूनियन के वकील द्वारा चुनाव लड़ी गई थी. इस कारण दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. इस बार यूनियन नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में एचआरए (House rent allowance) तथा टीए (Travelling allowance) सबसे बड़े मुद्दों की सूची में शामिल है. इसके लिए हमारा यूनियन आवाज उठाता रहा है.
बोकारो में Lady Doctor का अभाव सहित अन्य समस्याएं :
उन्होंने कहा कि बोकारो रेलवे पॉली क्लीनिक में महिला चिकित्सक का अभाव है. इस कारण यहां की महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है. यूनियन समय-समय पर रेल प्रबंधक के समक्ष यह मामला उठाता रहा है. इसके अलावा भी अन्य कई समस्याएं है, जिन पर यूनियन मुखर रहा है. कहा कि इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस यूनियन सबसे पड़ा यूनियन बनकर उभरेगा.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *