दपूरे मेंस कांग्रेस महासचिव ने बोकारो कर्मियों के बीच चलाया जनसंपर्क अभियान 

दपूरे मेंस कांग्रेस महासचिव ने बोकारो कर्मियों के बीच चलाया जनसंपर्क अभियान 
इस खबर को शेयर करें...

दिसंबर में होगा रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव

Bokaro:

आगामी रेलवे यूनियन चुनाव के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा बोकारो के विभिन्न रेलवे विभागों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अभियान में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एस आर मिश्रा, प्रेसिडेंट पी के सिन्हा, उप मुख्य संयोजक अमर सिंह, आद्रा मंडल के रवि चटर्जी, मेंस कांग्रेस बोकारो ब्रांच सेक्रेटरी राजन उपाध्याय मुख्य रूप से सम्मिलित हुए. जनसंपर्क अभियान के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने इलेक्ट्रीक जनरल, टीआरडी, सिक लाइन, बोकारो इलेक्ट्रीक लोको शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, इस्पात नगर, आरओएच डिपो, आउटयार्ड, पीडब्लूआई, एरिया ऑफिस समेत सभी विभाग में भ्रमण किया.  वहाँ कार्यरत रेलवे कर्मचारियों से मिलकर क्रम संख्या 03 पर मेंस कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

जनसंपर्क अभियान के दौरान यूनियन पदाधिकारी व रेलवे कर्मी

चुनाव प्रचार के दौरान मनोज कुमार, राम नवल, प्रदीप भौमिक, विजय कुमार सिंह, शहजाद मृद्दा, संदीप कुमार, बिनोद कुमार, बंटी, प्रकाश सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *