विशेष सामान्य प्रेक्षक – विशेष पुलिस प्रेक्षक ने तैयारियों का किया समीक्षा, तैयारियों पर जताया संतोष
आयोग के दिशा – निर्देशानुसार समयबद्ध कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश
Bokaro:
विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मन मोहन सिंह का मंगलवार को जिला आगमन हुआ. द्वय विशेष प्रेक्षकों ने बोकारो परिसदन सभागार में पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र डा. माइकल राज, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि के साथ जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों की प्रगति का समीक्षा बैठक किया. विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मन मोहन सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली. इस क्रम में डीईओ सह डीसी ने बताया कि तैयारियों की गति आयोग के दिशा – निर्देशानुसार समयबद्ध जारी है. ईवीएम – वीवीपैट की विधानसभावार कमीशनिंग कार्य सेक्टर 08 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में जारी है. कल गोमिया विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम-वीवीपैट का कमीशनिंग हुआ. आज बेरमो विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम-वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य हो रहा है, इसके बाद चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का कमीशनिंग होगा. कमीशनिंग कार्य पूरा होने के बाद स्ट्रांग रूम (वज्र गृह) को सील कर दिया जाएगा. चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले मतदान कर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है, तृतीय चरण का प्रशिक्षण जारी है. मतदान केंद्रों पर मतदन कर्मियों को पहुंचने को लेकर विभिन्न बड़े – छोटे वाहनों को टैग कर लिया गया है. जिले में आवश्यकतानुरूप वाहन उपलब्ध है. सामग्री कोषांग द्वारा मतदान कर्मियों के लिए सामग्री थैला बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है. पोस्टल बैलेट के माध्यम से स्थापित विभिन्न सुविधा केंद्रों के द्वारा अबतक 8,400 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है, और यह जारी है. 85 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग पूरी कर ली गई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचना पर्ची (वीआइएस) का वितरण लगभग 75 फीसदी कर लिया गया है, शेष दो – तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करा लिया गया है, जहां फनिर्चर की आवश्यकता है, उन केंद्रों को आस – पास के विद्यालय से टैग कर दिया गया है. मतदान दिवस के दो दिन पूर्व वेबकास्टिंग का ड्राई रन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता को लेकर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं अन्य कई जानकारियों से द्वय प्रेक्षकों को अवगत कराया.
उधर, बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से विशेष प्रेक्षकों को जानकारी दी. कहा कि सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की उपलब्धता के साथ ही, उनके प्रतिनियुक्ति का फोर्स डिप्लोयमेंट प्लान तैयार है. उन्होंने अब तक की गई कार्रवाईयों से अवगत कराया.
इससे पूर्व, पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र ने जिले में चुनाव को लेकर तैयारियों से विशेष प्रेक्षक को अवगत कराया. वहीं, सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद खान, सामान्य प्रेक्षक 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र ए आर राहुल नाध, सामान्य प्रेक्षक 35 बेरमो चंद्रमौली शुक्ला, सामान्य प्रेक्षक 36 बोकारो स्वतंत्र कुमार सिंह, सामान्य प्रेक्षक 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र आशुतोष गुप्ता, व्यय प्रेक्षक 34 गोमिया – 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र आर. नतेश एवं 36 बोकारो – 37 चंदनकियारी मिंगयोर योनजोन ने अब तक के अपने आबजर्वेशन से क्रमवार विशेष प्रेक्षक द्वय को जानकारी दी.
विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मन मोहन सिंह ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों पर संतोष जताया. द्वय ने आयोग के दिशा – निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा. फोर्स – सेक्टर मजिस्ट्रेट का डीसी – एसपी द्वारा संयुक्त ब्रीफ करने, प्रेक्षकों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट/माइक्रो आबर्जबर को उनके प्रशिक्षण सत्र में उनके कार्य – दायित्व से अवगत कराने किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होने की बात कहीं. विशेष प्रेक्षक द्वय ने मतदान दिवस पर समय प्रबंधन को सुनिश्चित करने एवं मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र तिवारी एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मन मोहन सिंह ने बोकारो परिसदन में पौधरोपण किया. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विशेष प्रेक्षक द्वय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, पोस्टल बैलेट/वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे.