बोकारो रेलवे TRS विभाग के SSE अमर ने दी अपने क्वार्टर में फंदे से झुल कर दी जान 

बोकारो रेलवे TRS विभाग के SSE अमर ने दी अपने क्वार्टर में फंदे से झुल कर दी जान 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro :

बोकारो रेलवे डीजल कॉलोनी के क्वार्टर DS/II-121/C में सोमवार सुबह रेल कर्मी अमर कुमार राय (उम्र करीब 50 वर्ष) की शव फंदे से झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस पहुंची. शव को फंदे से उतारा. मृतक के स्वजनों को सूचित किया गया. मौके पर मौजूद साथी रेल कर्मियों ने बताया कि मृतक बोकारो रेलवे टीआरएस विभाग में SSE (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) के पद पर कार्यरत थे. मृतक अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे. मृतक का भांजा हुगली से बोकारो के लिए रवाना हो चुका है. वहीं, प्रशासन कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई है.
मृतक अमर कुमार राय
ड्यूटी नहीं पहुंचा तो विभागीय कर्मी पहुंचे क्वार्टर:-
साथी रेल कर्मियों ने बताया कि रविवार को अमर कुमार राय की ड्यूटी ऑफ थी. सोमवार को 10 बजे तक ड्यूटी नहीं आने पर विभाग के एक कर्मी को उनका क्वार्टर भेजा गया. जहां क्वार्टर का दरवाजा सटा हुआ था. दरवाजा खोलने ही कमरे में अमर कुमार राय का शव फंदे से झूलता मिला.
बेटी कर रही बी-टेक :-
मृतक के साथी कर्मियों ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली अंतर्गत बंडेल का निवासी है. जो 2006 से बोकारो रेलवे में पोस्टेड थे. जबकि इससे पूर्व अनारा में पोस्टेड थे. अपने क्वार्टर में अकेले रहा करते थे. जबकि पत्नी और एकलौती बेटी हुगली में रह रही है. बेटी बी-टेक की पढ़ाई कर रही है. एक साथी कर्मी ने बताया कि मृतक कुछ तनाव में था, लेकिन कभी भी किसी को अपने परेशानी के बारे नहीं बताया. विगत 10-12 वर्षों से पत्नी कभी यहां नहीं आयी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *