Holy Cross School में 40वां वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बांधा समा
मुख्य अतिथि JAP – 4 कमांडेंट मुकेश कुमार की बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की
Bokaro:
हॉली क्रॉस विद्यालय बोकारो के 40 वां वार्षिकोत्सव पर स्कूल प्रांगण स्थित ऑडिटोरियम में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जैप 4 के कमांडेंट मुकेश कुमार, सम्मानित अतिथि निर्मल कुमार सिंह (GM BSL) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अनिता मुर्मू (बेरमो अनुमंडल अस्पताल) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कल्चरल फेस्ट 2024 का उद्घाटन किया. इससे पूर्व स्कूल प्राचार्या डॉ कीर्ति किरण ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत झारखण्ड की सांस्कृतिक गीत और नृत्य के साथ किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अतिथियों तथा आगंतुकों की खूब वाहवाही बटोरी. अपनी जीवंत प्रस्तुति से सभी को स्टेज के साथ बांधें रखा. मुख्य अतिथि कमांडेंट मुकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं की खूब सराहना की. कहा कि यहां के बच्चों के अन्दर अद्भुत कला है. बस उस कला को मंचन करने के लिए स्कूल द्वारा जो मंच उपलब्ध कराया गया है, इससे बच्चों का मनोबल काफी ऊंचा होता है. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए, बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की बात कही. ताकि बच्चे अपने क्रिएटिविटी को और अधिक निखार सके. वहीं, प्राचार्या डॉ कीर्ति किरण ने अपने संबोधन में अभिभावकों के सहयोग की सराहना की. कहा कि आपने जिगर के टुकड़े को हमें सौंपा है, ताकि ये बच्चे आगे चलकर समाज, राष्ट्र, परिवार के साथ स्वयं के लिए बेहतर वातावरण तैयार कर सके. कहा कि हमारी संस्था का हर एक शिक्षक, शिक्षिका सहित सभी सदस्यों आपके और आपके बच्चों के बेहतरीन पर्फोर्मेंस को हर क्षेत्र में निखारने के लिए तत्पर है. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है. जो हमारी संस्था को मिलता रहा है.
इस तरह संपन्न हुआ पहले दिन का कार्यक्रम:
कार्यक्रम की शुरुआत गीत, संगीत, नृत्य व अभिभाषण के साथ हुआ. स्कूली छात्र-छात्राओं ने फैशन शो, झारखंडी संस्कृति के साथ मणिपुर नृत्य, शानदार योग, पर्यावरण संरक्षण का संदेश, 90 के दशक के कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग और नाटक मंचन के दौरान बेहतरीन पर्फोर्मेंस कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सिसिल्या ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं, ऑफिस स्टाफ सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.