सुदेश महतो का सरकार पर हमला कहा , युवाओं को भविष्य किया बर्बाद 

सुदेश महतो का सरकार पर हमला कहा , युवाओं को भविष्य किया बर्बाद 
इस खबर को शेयर करें...
बोकारो : 
शनिवार कोग आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का गोमिया में सभा हुई। सुदेश महतो ने सरकार पर सीधे हमला बोला। कहा सरकार हार मोर्चे में विफल रही है, यह सरकार ने आदिवासियों मूलवासियों को ठगने का काम किया है। सरकार ने युवाओं का पांच साल बर्बाद कर दिया। जो परीक्षा पूर्व की सरकार ने लिया था उसका नियुक्ति पत्र सरकार ने बांटा। पांच साल में गांव में पलायन बढ़ गया है। आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।झारखण्ड में होनेवाले विधानसभा चुनाव भाजपा-आजसू कार्यकर्ता दो बदन एक जान बनकर निर्धारित मिशन को पूरा करना है। एक बार पुनः एनडीए की सरकार मिलकर बनेगी। यह सरकार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने काम किया है। उन्होंने राज्य के चंहुमुखी विकास के लिए आनेवाले 20 नवम्बर को एक एक वोट एनडीए के पक्ष में डालने की अपील की। सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर अपने लक्ष्य तक पहुंचकर एनडीए की सरकार बनानी है। ताकि इस भ्र्ष्ट व निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने विकास के नाम पर केवल राज्य को लूटने का काम किया है। जिसके कारण कई मंत्री व पदाधिकारी जेल गए। हमलोगों को झारखण्ड को बंगाल बनने से बचने के लिए एनडीए सरकार बनाने की अपील की। मौके पर गोमिया के निवर्तमान विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने अपने पांच वर्षों के कार्यो का उल्लेख किया। समारोह को बिहार के नगर विकास मंत्री सह जिला प्रभारी नितिन नवीन, विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी, लक्ष्मण नायक, देवनारायण प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुवात पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल एवं संचालन जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *