सुदेश महतो को अपने कार्यकर्ताओं को संदेश, मजबूती से दें भाजपा प्रत्याशी का साथ
बोकारो :
पीएम की सभा में देरी से पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जिलाध्यक्ष सचिन महतो को अच्छे ढंग से समझा दिया कि बोकारो व चंदनकियारी में एनडीए प्रत्याशी को भरपूर समर्थन दें। बोकारो विधायक बिरंची नारायण के लिए बोकारो की जनता से अपील भी किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ लग गए हैं।
भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का बोकारो विधायक को मिला समर्थन :
विधानसभा चुनाव में बोकारो विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जन संपर्क अभियान के दौरान भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 जी 3175, बोकारो स्टील सिटी पहुंचे I संघ के महामंत्री प्रेम कुमार, कार्यवाहक महामंत्री सुरेंद्र महतो, वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार, शशांक शेखर, मुकेश राय, दीपक कुमार और श्री रामचन्द्र भावे जी ने उनका स्वागत किया। बिरंची नारायण ने कहा कि मैंने बोकारो में मेडिकल कॉलेज का वादा पूरा कर दिया I आज सेक्टर- 12 में मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है I आज भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के सदस्यों के समक्ष मैं वादा करता हूं कि अगर बोकारो की जानता मुझे विधानसभा भेजती है तो मैं अनुबंध श्रमिको को स्थाई करवाने का काम करूंगा ।
विधानसभा चुनाव में बोकारो विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने जन संपर्क अभियान के दौरान भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 जी 3175, बोकारो स्टील सिटी पहुंचे I संघ के महामंत्री प्रेम कुमार, कार्यवाहक महामंत्री सुरेंद्र महतो, वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार, शशांक शेखर, मुकेश राय, दीपक कुमार और श्री रामचन्द्र भावे जी ने उनका स्वागत किया। बिरंची नारायण ने कहा कि मैंने बोकारो में मेडिकल कॉलेज का वादा पूरा कर दिया I आज सेक्टर- 12 में मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है I आज भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के सदस्यों के समक्ष मैं वादा करता हूं कि अगर बोकारो की जानता मुझे विधानसभा भेजती है तो मैं अनुबंध श्रमिको को स्थाई करवाने का काम करूंगा ।
संघ के महामंत्री सह TUCC के झारखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्री प्रेम कुमार ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जी संघ के अध्यक्ष हैं उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघ भाजपा को पूर्णतः समर्थन करती है और बिरंची जी को जिताने के लिए संघ के सभी सदस्य अपने अपने स्तर से प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों से कमल छाप पे बटन दवाकर बिरेंची जी को जिताने के लिए लोगों से आग्रह करेंगे। इस अवसर पर संघ के सैकड़ों सदस्य मौजुद रहे।