स्वीप कोषांग की हुई बैठक, आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर की चर्चा
योजनाबद्ध तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का दिया – निर्देश
Bokaro:
सोमवार को स्वीप वार रूम में स्वीप कोषांग की बैठक निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह वरीय नोडल पदाधिकारी प्रभास दत्ता ने की. बैठक में कोषांग के कर्मी/अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आगे की रणनीति/योजना/कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया. स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी ने जिले में संचालित निजी एवं सर्वजनिक कंपनियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने की गति को बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि मतदान दिवस के दिन पेड होली-डे का वृहद प्रचार करना है. उन्होंने सभी एजेंसियों/खेल संगठनों/आरडब्ल्यूएस आदि को स्वतंत्र राष्ट्रहित में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा. कहा कि इस बार जिला प्रशासन ने जिले का मतदान प्रतिशत 80 पार ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें सभी एजेंसियों एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने एजेंसियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मियों, उनके उपभोक्ताओं, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं अध्ययनरत भावी मतदाता (छात्र – छात्राओं) के बीच मतदान के महत्व को बताने एवं मतदान दिवस के दिन मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया.
बैठक में आगामी 16 नवंबर को ईलेक्शन कार्निवल के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया. उन्होंने नियमित मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, टॉक शो, रन फॉर वोट कार्यक्रम आदि का आयोजन करने को कहा. मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत कोषांग के कर्मी/पदाधिकारी उपस्थित थे.