जनवरी के पहले सप्ताह में स्वदेशी मेला : स्वदेशी जागरण मंच
Bokaro:
गुरुवार को स्वदेशी जागरण मंच बोकारो जिला की बैठक क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस्पातांचल स्वदेशी मेला जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चर्चा करते हुए जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा पिछली बार के अनुभव को देखते हुए, यह मेला इस वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में मजदूर मैदान सेक्टर – 4 में लगाने का निर्णय हुआ है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य हेतु 23 अथवा 24 दिसंबर को भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया. मेले में देश के कोने- कोने से प्रतिभागी को भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि यह मेला लगातार 24 सालों से होता आ रहा है. मेले को भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा संरक्षक मंडल, आयोजन समिति एवं संचालन समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जो चुनाव के तुरंत बाद किया जाएगा. व्यवस्था की दृष्टि से कार्यालय संचालन का प्रभार जयशंकर प्रसाद को दिया गया. जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वदेशी आंदोलन के लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अमर शहीद बाबू गेनू के शहादत दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाते आ रहें हैं. इस वर्ष भी 12 दिसंबर को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर परिवार सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया. जिसमें सभी समविचारी संगठनों को भी इस पुनीत कार्य में सम्मिलित करने का विचार किया गया है. बैठक में अमरेन्द्र कुमार सिंह, अजय चौधरी, दिलीप वर्मा, जयशंकर प्रसाद, अजय सिंह, नवीन सिन्हा, प्रेम प्रकाश, सुरेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.