शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक हुए सम्मानित
Bokaro:
कैंप 2 स्थित जायका हैपनिम्स में सोमवार को झारखंड चैप्टर मेंटर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर प्रेरक प्रशिक्षक के तौर पर सायबल चटर्जी शामिल हुए. संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति (एनईपी) पर था. सायबल चटर्जी ने नीति की प्रमुख विशेषताओं और शिक्षा प्रणाली के लिए इसके निहितार्थों पर विस्तार से चर्चा की. उपस्थित शिक्षकों को नीति के उद्देश्यों के साथ अपने शिक्षण विधियों को संरेखित करने के लिए अभिनव दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया. इंटरैक्टिव सत्र ने शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में एनईपी सिद्धांतों के एकीकरण का पता लगाने और समग्र छात्र विकास को बढ़ावा देने का अवसर दिया.
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुकरणीय शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षकों में नवीन कुमार, हरे कृष्ण, रागिनी झा, नीरज कुमार, मिनी कुमारी, अनूप कुमार, ज्योति सिंह, संगीता केशरी, विश्वनाथ गोस्वामी, देब दुलाल मित्रा और अजय कुमार शामिल थे. उनके समर्पण और प्रयासों को उनके साधियों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा विश्वविद्यालय के सुमित सिंह व आतिफ सिद्दीक़ी ने किया.