संविधान देश के मौलिक कानून, सिद्धांतों और शासन के ढांचे का प्रतीक है : शम्भु कुमार
Bokaro :
SAIL (Steel authority of India limited) एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह फेडरेशन केन्द्रीय कमिटी सदस्य शम्भु कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन जयपाल नगर स्थित आसस विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ किया गया. संचालन राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉo भीम राव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा, संविधान सभा के सदस्य के तैलीय चित्रो पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया. तत्पश्चात संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया. शम्भु कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान देश के मौलिक कानून के रूप में हमारे मूल्यों, सिद्धांतों और शासन के ढांचे का प्रतीक है. यह भारत की सर्वोच्च विधि के रूप में भूमिका निभाता है. राज्यों के कामकाज का भी मार्गदर्शन करता है. संविधान के द्वारा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को भी सुनिश्चित किया जाता है. बतौर मुख्य अतिथि कुन्दन कुमार मुख्य महाप्रबंधक, नगर प्रशासन ने कहा कि संविधान ही ऐसा ग्रंथ है, जो समता और संप्रभुता की बात करता है. विशिष्ट अतिथि डॉo बिभूति भूषण करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी, बोकारो जेनरल अस्पताल, डॉo आर के गौतम, संयुक्त निदेशक बीजीएच, समाजसेवी योगो पूर्ति ने भी संविधान पर वक्तव्य दिया. उन्होने कहा कि भारत का संविधान सभी वर्ग के हितों का संरक्षण और सभी भारतीयों के कल्याण की उदात्त भावना से लिखी गई है. संविधान स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और न्याय के चार स्तम्भों पर अवस्थित है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से करतार सामंत महासचिव सह केन्द्रीय समिति सदस्य महेंद्र राम उपाध्यक्ष, पंकज दास संयुक्त महासचिव, माणिकराम मुंडा संयुक्त महासचिव, दिलीप कुमार, नबनांदेश्वर हेम्ब्रम सचिव, देवेश टुडू सचिव, ललित उराँव सचिव, सिद्धार्थ पासवान कार्यकारिणी सदस्य, बी आर सामंता, मंतोष पासवान, अनिल कुमार, लक्ष्मण छोरा, विशेश्वर रजवार, बिरेन्द्र कपरदार, रबीन्द्र सिंह, प्रदीप मराणडी, संदीप कुमार, हरेन्द्र रजवार, राजकुमार भारती, मुकेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.