बोकारो चारों विधानसभा क्षेत्र का फाइनल समीकरण अब जनता के हाथ

बोकारो चारों विधानसभा क्षेत्र का फाइनल समीकरण अब जनता के हाथ
इस खबर को शेयर करें...

थमा चुनावी शोर आज से प्रत्याशी डोर टू डोर

Bokaro:

इस लोकतंत्र में जनता जनार्दन है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि अपने क्षेत्र की समस्याओं के समुचित समाधान के लिए जनता अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को चुनकर व्यवस्थापिका का सदस्य बना सकती है. जो क्षेत्र की जनता के हित में नीतियों का निर्धारण करें. इन्हीं में से कार्यपालिका का गठन होता है, जो नीतियों को लागू कर आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करती है. खैर, चुनावी शोरगुल करने वाली भोंपू की आवाज बीते शाम से थम गई है. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे. जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास होगा. फाइनली गेंद अब जनता के पल्ले में है. देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजती है.

 

गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर :

गोमिया विधानसभा क्षेत्र में आजसू सह एनडीए प्रत्याशी लंबोदर महतो तथा झामुमो सह इंडी गठबंधन के योगेन्द्र महतो के बीच सीधी टक्कर बताया जा रहा है. बता दें कि लंबोदर महतो वर्तमान में गोमिया से विधायक है. जबकि योगेन्द्र महतो पूर्व में विधायक रह चुके है. इस क्षेत्र में इन दो प्रत्याशियों के अलावा जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा महतो तथा पूर्व मंत्री स्व० माधवलाल सिंह के पुत्र प्रकाश लाल सिंह भी चुनावी मैदान में हैं. प्रकाश लाल सिंह इससे पूर्व गोमिया से जिला परिषद सदस्य रहे है, जबकि पूजा महतो पहली बार चुनावी मैदान में है. जो इस चुनावी समीकरण में फेरबदल करने का दमखम रखते है.

 

बेरमो त्रिकोणीय मुकाबला :

स्थानीय लोगों की माने तो बेरमो में मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां वर्तमान विधायक सह पूर्व मंत्री स्व० राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार जय मंगल सिंह कांग्रेस सह इंडी गठबंधन के प्रत्याशी हैं. वहीं उनके सामने गिरिडीह लोकसभा से 5 बार सांसद रहे रवीन्द्र पांडेय भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. लेकिन बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम के संस्थापक सह युवा नेता जयराम महतो इन दोनों प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते दिख रहें हैं. जयराम महतो इन दिनों झारखण्ड में युवा नेता के तौर पर उभरे हैं. झारखंडी खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले मूलवासी के मुद्दे को लेकर जयराम महतो युवा चेहरा के रूप में उभरे. जो स्थानीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. हालांकि, ऊंट किस करवट बैठेगा यह जनता तय करेगी.

 

बोकारो में भाजपा कांग्रेस आमने-सामने :

दो बार के विधायक बिरंची नारायण भाजपा सह एनडीए की ओर से एक बार फिर चुनावी मैदान में है. वहीं, पूर्व मंत्री स्व० समरेश सिंह की पुत्रवधू श्वेता सिंह कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में है. पिछले चुनाव में इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी. इस बार भाजपा प्रत्याशी के लिए अपनी सीट बचाने की चुनौती है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के सामने पिछले चुनाव के गैप को कम कर अपने लिए सीट पक्की करने की चुनौती. दूसरी ओर बीएसपी से पूर्व मंत्री अकलू राम महतो के पुत्र राजेश महतो एक बार फिर चुनावी मैदान में है. वहीं, जेएलकेएम प्रत्याशी सरोज कुमारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैदान में है.

 

चंदनकियारी विधानसभा में कांटे की टक्कर :

उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र के साथ चंदनकियारी विधानसभा में भी कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है. यहां से वर्तमान विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एक बार फिर भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. उन्हें आजसू से झामुमो में गए उमाकांत रजक से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. उमाकांत रजक पूर्व में मंत्री रह चुके है. वहीं, जेएलकेएम के प्रत्याशी अर्जुन रजवार का मैदान में होना इस चुनाव को और भी रोमांचक बना रहा है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *